1. लगभग हर साल 1000 पंक्षी शीसे
वाली खिड़कीयों से टक्कर होने के कारण
मारे जाते हैं.
2. विश्व में पक्षियों की 8650 प्रजातियाँ हैं
जिन में से 1230 भारत में पाई जाती हैं।
3. तोते बहुत तरह के शब्द सही बोल लेते है. मगर
तोते केवल वही शब्द सीखते है जो इन्हें सिखाए
जाते है जा फिर यह नकल करते है. जंगली तोते
नकल नही कर सकते. सिर्फ पालतु तोते
ही नकल कर सकते है. अफरीका के भूरे तोते सबसे
ज्यादा नकलची होते है.
4. तोतो की तकरीबन 320 प्रजातीया पाई
जाती है.
5. न्युजीलैंड़ के कई पक्षी अंन्धे होते है.
6. सुतरमुर्ग पक्षी का अंडा उबालने में 4 घंटे लगते
है.
7. एक मां मुर्गी दिन में लगभग 50 बार अपने अंडे
को हिलाती है ताकि उसकी जर्दी उसके cell
से न लग जाए.
8. एक मुर्गी को 12 अंडे देने के लिए लगभग 1.5
किलो खुराक की आवश्कता होती है.
9. जिन मुर्गीयों के लाल
कर्णपाली(earlobes,लोलकी) होती है वह भुरे
अंडे देती है और जिनके सफेद होती है वह सफेद
अंडे देती है.
10. बाज की चोंच की शक्ति बहुत
ज्यादा होती है. इसकी चोंच एक बंदूक
की गोली से दूगनी ताकतवर होती है.
Next
« Prev Post
« Prev Post
Previous
Next Post »
Next Post »
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
ConversionConversion EmoticonEmoticon